Veena Class 3 Hindi Chapter 12 Worksheet अपना-अपना काम
बातचीत के लिए
प्रश्न 1.
निम्नलिखित वाक्यों को पाठ के अनुसार 1, 2, 3 क्रम संख्या दीजिए-
(क) सिमरन ने कान बंद कर लिए। ______
(ख) जड़ें मिट्टी से पानी खींचती हैं। ______
(ग) सिमरन ने आँखें झुका ली। ______
(घ) मैं भी चिड़िया बन जाती तो ठीक था। ______
(ङ) पेड़ हँसने लगा। ______
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए रिक्त स्थान सही शब्दों से भरिए-
(क) ______ रख सिमरन चारों ओर देखने लगी ।
(ख) मैं भी ______ बनना चाहती हूँ।
(ग) मेरे शरीर का तो हर ______ दिन-रात काम करता है।
(घ) घोंसला बनाने के लिए भी बहुत ______ करना पड़ता है।
(ङ) ______ करती मधुमक्खियाँ रुक गईं।
कहानी से
प्रश्न 1.
दिए गए शब्दों का उनके सही अर्थ से मिलान कीजिए-
प्रश्न 2.
दिए गए शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए-
(क) भिनभिन – _________________________
__________________________________
(ख) डाल-डाल – _________________________
__________________________________
(ग) फूल-फूल – _________________________
__________________________________
(घ) दिन-रात – _________________________
__________________________________
(ङ) खड़े-खड़े – _________________________
__________________________________
सोचिए और लिखिए-
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(क) सिमरन बाग में क्या कर रही थी?
____________________________________
(ख) सिमरन पढ़ाई ना करने के लिए क्या- क्या बनने की इच्छा रखती है?
____________________________________
(ग) मधुमक्खी सारा दिन क्यों उड़ती रहती है ?
____________________________________
(घ) पेड़ के अंग क्या-क्या कार्य करते हैं ?
____________________________________
(ङ) अंत में सिमरन को क्या शिक्षा मिली?
____________________________________
प्रश्न 2.
निम्नलिखित वाक्यों को पढ़कर कहानी के आधार पर बताइए –
प्रश्न 3.
दिए गए वाक्यों में सही के सामने ( ✓) और गलत के सामने (✗) का चिह्न लगाइए-
(क) सिमरन बाग में सो रही थी। ______
(ख) मैं भी मधुमक्खी बनना चाहती हूँ । ______
(ग) इधर से उधर उड़ना हमारा शौक है। ______
(घ) पत्ते दिनभर खाना बनाते हैं। ______
(ङ) घोंसला बनाने के लिए बहुत आराम करना पड़ता है। ______
प्रश्न 4.
कहानी के आधार पर नीचे दी गई पंक्ति को पूरा कीजिए-
(क) कितना अच्छा होता अगर मुझे _________________________
(ख) मैं तो तुम्हारी तरह डाल-डाल, फूल-फूल _________________________
(ग) सारे दिन पंख फैलाकर उड़ना पड़े तो मैं _________________________
(घ) सच ! ये पेड़ तो बहुत _________________________
(ङ) ” वह सोचने लगी, ” परिश्रम से ही _________________________
भाषा की बात
काम को कार्य भी कहते हैं और कार्य करने को ही क्रिया कहते हैं। कुछ क्रिया हम करते हैं तथा कुछ क्रिया स्वयं होती हैं।
प्रश्न 1.
नीचे कुछ क्रिया शब्द वाले वाक्य दिए गए हैं। जिस वाक्य में क्रिया स्वयं हो रही है उसके आगे बॉक्स में लाल रंग तथा जिस वाक्य में क्रिया किसी के द्वारा की जा रही है, उसके आगे बॉक्स में हरा रंग भरें।
(क) सिमरन पढ़ाई करती है। ______
(ख) वर्षा बहुत तेज हो रही । ______
(ग) सूरज चमक रहा है। ______
(घ) मधुमक्खी उड़ रही है। ______
(ङ) फूल खिल रहे हैं। ______
प्रश्न 2.
पाठ में एक वाक्य आया है, “मैं तो दिन-रात काम करता हूँ।” यहाँ दिन-रात में दोनों शब्द एक-दूसरे के विलोम हैं।
ऐसे ही कुछ शब्द नीचे दिए गए हैं। उनका सही वाक्य में प्रयोग कीजिए-
(क) जीवन में ______ आते ही रहते हैं।
(ख) संसार में कोई ______ नहीं है।
(ग) ______ मैं बिलकुल खाली हूँ।
(घ) दुनिया में ______ लगा रहता है।
(ङ) ______ घूमना अच्छा होता है।
चित्रकारी
दिए गए पेड़ के चित्र में रंग भरिए