रहीम के दोहे Class 6 Summary Notes in Hindi Chapter 5
रहीम के दोहे Class 6 Summary in Hindi
प्रस्तुत दोहों में रहीम जी ने जीवन की निम्नलिखित वास्तविकताओं को दर्शाया है-
- बड़ों के प्रभाव के समक्ष छोटों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए अर्थात बड़ों का साथ मिलने पर छोटों का साथ छोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि सभी का अपना-अपना महत्व होता है।
- प्रकृति समान भाव से बिना किसी स्वार्थ के सभी को लाभान्वित करती है, वैसे ही मनुष्य का स्वभाव भी परोपकारी होना चाहिए।
- प्रेम संबंध एक कच्चे धागे के समान होते हैं, हमें कभी भी किसी से अपने संबंध तोड़ने नहीं चाहिए क्योंकि यदि एक बार कोई संबंध टूट जाए तो दुबारा कितना भी प्रयास कर ले अच्छा व्यवहार करने की लेकिन मनमुटाव का अंश हृदय में रह ही जाता है।
- मनुष्य को पानी के सम्मान को समझना चाहिए क्योंकि पानी, चमक और सम्मान तीनों ही जीवन में सर्वोपरि हैं।
- विपत्ति में ही सबके विषय में जाना जा सकता है कि संसार में कौन हमारा हितैषी है और कौन केवल दिखावा ही करता है।
- हमें अपनी जिह्वा को काबू में रखना चाहिए। कई बार तो जिह्वा के बोल बिगड़े काम बना देते हैं और कई बार बने बनाए काम भी बिगड़ जाते हैं।
- संपत्ति होने पर तो बहुत से लोग हमारे मित्र बन जाते हैं, सच्चा मित्र वही होता है जो कठिन समय में हमारे काम आता है।
रहीम के दोहे कविता कवि परिचय
रहीम भक्तिकाल के एक प्रसिद्ध कवि थे। ऐसा माना जाता है कि उनका जन्म 16वीं शताब्दी में हुआ था। उन्होंने नीति, भक्ति और प्रेम संबंधी रचनाएँ कीं। उन्होंने अवधी और ब्रजभाषा दोनों में कविताएँ लिखी हैं। रहीम रामायण, महाभारत आदि प्रसिद्ध ग्रंथों के अच्छे जानकार थे। उनकी मृत्यु 17वीं शताब्दी में हुई थी। आज भी आम जन-जीवन में उनके दोहे बहुत लोकप्रिय हैं।
Class 6 Hindi रहीम के दोहे कविता
रहिमन देखि बड़ेन को, लघु न दीजिये डारि ।
जहाँ काम आवे सुई, कहा करे तलवारि ॥
तरुवर फल नहिं खात हैं सरवर पियहिं न पान ।
कहि रहीम पर काज हित, संपति सँचहि सुजान ॥
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय ।
टूटे से फिर ना मिले, मिले गाँठ परि जाय ॥
रहिमन पानी राखिये, बिनु पानी सब सून ।
पानी गए न ऊबरै, मोती, मानुष, चून ॥
रहिमन बिपदाहू भली, जो थोरे दिन होय ।
हित अनहित या जगत में, जानि परत सब कोय ॥
रहिमन जिह्वा बावरी, कहि गइ सरग पताल ।
आपु तो कहि भीतर रही, जूती खात कपाल ॥
कहि रहीम संपति सगे, बनत बहुत बहु रीत ।
बिपति कसौटी जे कसे, ते ही साँचे मीत ॥
-अब्दुर्रहीम खानखाना
*संदर्भ— रहीम ग्रंथावली (सं.) विद्यानिवास मिश्र