CBSE Class 9 Hindi B लेखन कौशल विज्ञापन लेखन
विज्ञापन शब्द की रचना ‘ज्ञापन’ शब्द में ‘वि’ उपसर्ग लगाने से हुई है, जिसका शाब्दिक अर्थ है-विशेष जानकारी देना। अर्थात किसी वस्तु की बिक्री बढ़ाने के लिए उस वस्तु के गुणों का प्रचार-प्रसार करना ही विज्ञापन कहलाता है। विज्ञापन का उद्देश्य होता है-उत्पादक द्वारा अपनी वस्तुएँ खरीदने के लिए लोगों को आकर्षित और लालायित करना तथा उन्हें बेचकर मोटा मुनाफ़ा कमाना। आज जिधर भी देखो, विज्ञापन किसी न किसी वस्तु का गुणगान करते नज़र आते हैं। टेलीविजन के चैनेल, समाचार पत्र-पत्रिकाएँ, होर्डिंग्स, साइन बोर्ड, बस स्टैंड, दीवारें मेट्रो, बस तथा वाहनों की दीवारें आदि पर विज्ञापन दिखाई देते हैं। अब फ़िल्मों के बीचबीच में इतने विज्ञापन आने लगे हैं कि पता ही नहीं लगता कि हम विज्ञापन देख रहे हैं या फ़िल्म। इनके अलावा कुछ विज्ञापन सरकारी एजेंसियों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रसारित किए जाते हैं। राष्ट्रीय एकता, जनसंख्या वृद्धि रोकने संबंधी, रोगों से बचाव, मद्यपान न करने संबंधी तथा समय-समय पर मच्छर-मलेरिया रोकने संबंधी विज्ञापन इसी कोटि में आते हैं।
विज्ञापन-लेखन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- कम से कम शब्दों में विज्ञापन होना चाहिए।
- शब्दों में गागर में सागर भरने की क्षमता होनी चाहिए।
- भाषा सरस, रोचक तथा प्रभावपूर्ण होनी चाहिए।
- विज्ञापन की भाषा काव्यात्मक हो तो बेहतर रहता है।
- विज्ञापन की भाषा में मुहावरे तथा सूक्तियों का प्रयोग होने से भाषा साधारण लोगों की समझ में भी आ जाती है।
- रंगीन, आकर्षक एवं बड़े चित्र को जगह अवश्य देनी चाहिए।
- प्रस्तुतीकरण सबसे अलग एवं नवीन हो।
- उपभोक्ताओं को आकर्षित करने वाले शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।
विज्ञापन-लेखन के कुछ उदाहरण-
1. विराट मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
2. ‘प्लाजा’ कार कंपनी के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिएं।
3. ‘मोहित’ बैग बनाने वाली कंपनी के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
4. ‘ज्योति घड़ी’ बनाने वाली कंपनी के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
5. ‘रॉयल टेलीविज़न’ बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
6. ‘उत्सव’ छाता बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
7. ‘शीतल’ ए.सी. कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
8. ‘सुविधा’ वाशिंग मशीन बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए। आधी आबादी को आराम पहुँचाने सुविधा वाशिंग मशीन आ गई है
9. ‘चित्रा’ पेंसिल बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
10. ‘शक्ति प्राश’ नामक फूड सप्लीमेंट बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
11. ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी ‘सूमो’ के लिए ट्रैक्टर की विशेषताएँ बताते हुए विज्ञापन तैयार कीजिए।
12. ‘विद्यार्थीप्राश’ बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए। क्या आपका बच्चा पढ़ाई में कमज़ोर है ? क्या वह पढ़ाई में पिछड़
13. ‘गणित’ विषय के लिए होमट्यूशन पढ़ाने वाली संस्था ‘मल्होत्रा ट्यूटोरियल्स’ के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए। समाधान है
14. आप अपना मकान बेचना चाहते हैं। उसके मूल्य एवं अन्य खूबियों का उल्लेख करते हुए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
15. ‘सुमन’ साड़ियों की बिक्री बढ़ाने हेतु एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
16. ‘विद्यार्थी पुस्तक भंडार’ में पुस्तकों की बिक्री बढ़ाने हेतु एक विज्ञापन तैयार कीजिए। । विद्यार्थी पुस्तक भंडार
17. आपकी गली में तनु ब्यूटी पार्लर खुला है। इसके लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
18. आपके पड़ोस में ‘गोपाल डेयरी’ खुल गई है। इसके लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
19. ‘उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग’ पर्यटकों के लिए कई आकर्षक योजनाएँ लाया है। उनके संबंध में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
20. ‘राजस्थान पर्यटन विभाग’ की आय बढ़ाने के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
21. ‘समीर’ पंखा बनाने वाली कंपनी की बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
22. ‘हरियाली’ पौधशाला में विविध प्रजातियों के पौधे छूट के साथ उपलब्ध हैं। उनकी बिक्री बढ़ाने वाला विज्ञापन तैयार कीजिए।
23. ‘गंगाजल’ नामक बोतल बंद पानी उपलब्ध कराने वाली कंपनी की बिक्री के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
24. ‘सौम्या शैंपू’ बनाने वाली कंपनी की बिक्री बढ़ाने के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
25. आपकी गली में ही ‘हॉली हार्ट’ प्ले स्कूल खुल गया है। इसके लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
26. ‘सेंचुरी क्रिकेट अकादमी’ में प्रवेश बढ़ाने के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।
27. ‘रूप निखार’ साबुन बनाने वाली कंपनी साबुनों की बिक्री बढ़ाना चाहती है। इसके लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
28. ‘रोशनी’ मोमबत्ती बनाने वाली कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन बनवाना चाहती है। इस कंपनी के लिए आप विज्ञापन लेखन कीजिए।
29. ‘आस्था’ अगरबत्तियाँ बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।
30. ‘रफ़्तार’ ट्रेवेल्स एवं ट्रेवेल एजेंसी को ड्राइवर्स की आवश्यकता है। आवश्यक योग्यताओं का उल्लेख करते हुए विज्ञापन तैयार कीजिए।