CBSE Class 6 Hindi Grammar सर्वनाम Pdf free download is part of NCERT Solutions for Class 6 Hindi. Here we have given NCERT Class 6 Hindi Grammar सर्वनाम.
CBSE Class 6 Hindi Grammar सर्वनाम
सर्वनाम शब्द दो शब्दों के मेल से बना है-सर्व + नाम। सर्व का अर्थ है सबका। अतः सर्वनाम का अर्थ है-सबका नाम।
जो शब्द संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं, वे सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे-मैं, हम, तू, तुम, यह, वह, कोई, कुछ, कौन, क्या, सो आदि सर्वनाम शब्द हैं। अन्य सर्वनाम शब्द भी इन्हीं शब्दों से बने हैं, जो लिंग, वचन, कारक की दृष्टि से अपना रूप बदलते हैं।
सर्वनाम शब्द स्त्रीलिंग तथा पुल्लिंग दोनों में समान रहते हैं।
लड़का – वह जा रहा है।
लड़की – वह जा रही है।
सर्वनाम के एकवचन तथा बहुवचन रूप होते हैं।
एकवचन – मैं, तुम, वह, यह, इसे, उसे
बहुवचन – हम, आप, वे, ये, इन्हें, उन्हें।
सर्वनाम शब्द के भेद
सर्वनाम के निम्नलिखित छह भेद होते हैं।
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक सर्वनाम
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- संबंधवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
- निजवाचक सर्वनाम।
1. पुरुषवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाले, सुनने वाले या अन्य व्यक्ति के लिए किया जाता है, वे पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे-मैं, तुम, वह आदि।
उदाहरण के रूप में
- मैं सोने जा रहा हूँ।
- तुम्हारा नाम क्या है?
- वह कल जाएगा।
पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं
- उत्तम पुरुष मैं (बोलने वाला अपने लिए)
- मध्यम पुरुष तुम (सुनने वाले के लिए)
- अन्य पुरुष वह (अन्य सभी के लिए)
(1) उत्तम पुरुष – सर्वनाम का वह रूप जिससे किसी बात को कहने वाले का बोध हो तो उसे उत्तम पुरुष कहते हैं—तुम, | तू, आप, हम, मेरा, हमारा, हमें। जैसे-मैं कल जयपुर जाऊँगा। मुझे तुम्हारी पुस्तक चाहिए। हम घूमने जा रहे हैं। मुझे तुम्हारी घड़ी चाहिए।
(2) मध्यम पुरुष – इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग सुनने वाले श्रोता के लिए किया जाता है; जैसे—तुम, तू, आप, तेरा, तुम्हारा। तुमसे कुछ काम है। तुम्हारे पिताजी क्या काम करते हैं।
(3) अन्य पुरुष – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाले और सुनने वाले व्यक्ति के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति के लिए किया जाए, उन्हें अन्य पुरुष कहते हैं; जैसे-वह, वे, उसे, उसका, उनके आदि।
- उन्हें रोको मत, जाने दो।
- वे फुटबॉल खेल रहे हैं।
2. निश्चयवाचक सर्वनाम – जो सर्वनाम शब्द किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना की ओर संकेत करे, उसे निश्चियवाचक सर्वनाम कहते हैं। कुछ प्रमुख निश्चयवाचक सर्वनाम शब्दों के उदाहरण हैं-वे, ये, यह, वह, इस, उस आदि।
- वह मेरा घर है।
- यह मेरी पेंसिल है।
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम – जो सर्वनाम शब्द किसी निश्चित वस्तु या व्यक्ति का बोध कराते हैं, वे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे
- दरवाज़े पर कोई खड़ा है।
- दूध में कुछ गिरा है।
कुछ प्रमुख अनिश्चयवाचक सर्वनाम शब्दों के उदाहरण हैं, किसी, किन्हीं, कुछ, कोई आदि।
4. संबंधवाचक सर्वनाम – वे सर्वनाम शब्द जो वाक्यों में आए दूसरे संज्ञा या सर्वनाम शब्दों से संबंध बताते हैं, वे संबंधवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे
- जो करेगा, सो भरेगा।
- जिसे चाहो, उसे बुला लो।
कुछ प्रमुख संबंधवाचक सर्वनाम शब्दों के उदाहरण हैं-जिसने—उसने, जिसका उसका, जो–सो आदि।
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग प्रश्न करने के लिए होता है, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे
- तुम क्या लाए हो?
- दरवाजे पर कौन खड़ा है?
कुछ प्रमुख प्रश्नवाचक सर्वनाम शब्दों के उदाहरण हैं-कहाँ, कौन, किसने, किसे, क्या, कब आदि।
6. निजवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग व्यक्ति अपने-आप के लिए करता है, वे निजवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे
- मैं खुद ही चला जाऊँगा।
- हमें अपना काम अपने-आप करना चाहिए।
कुछ प्रमुख निजवाचक सर्वनाम शब्दों के उदाहरण हैं-अपने-आप, स्वयं, खुद आदि।
सर्वनाम शब्दों की रूप रचना
संज्ञा शब्दों की भाँति ही सर्वनाम शब्दों की भी रूप-रचना होती है। सर्वनाम शब्दों के प्रयोग के समय जब इनमें कारक चिह्नों का प्रयोग करते हैं, तो इनके रूप में परिवर्तन आ जाता है।
पुरुषवाचक सर्वनाम (मैं) ( उत्तम पुरुष)
कारक | एकवचन | बहुवचन |
कर्ता कर्म करण संप्रदान अपादान संबंध अधिकरण |
मैं, मैंने मुझ मुझ से, मेरे द्वारा मेरे लिए, मुझको, मुझे मुझ से मेरा, मेरे, मेरी मुझमें, मुझ पर |
हम, हमने हमें हमसे, हमारे द्वारा हमारे लिए, हमसे, हमको हमसे हमारा, हमारे, हमारी हममे, हम पर |
नोट – सर्वनाम शब्दों में संबोधन कारक नहीं होता।
पुरुषवाचक सर्वनाम ‘तू’ (मध्यम पुरुष)
कारक | एकवचन | बहुवचन |
कर्ता कर्म करण संप्रदान अपादान संबंध अधिकरण |
तू, तूने तुझे तुमसे, तेरे द्वारा तेरे लिए, तुझे तुझसे तेरा, तेरे, तेरी तुझमें, तुझ पर |
तुम, तुमने, तुम लोग, तुम लोगों ने तुम्हें तुम्हारे द्वारा, तुमसे तुम्हारे लिए, तुम्हें तुमसे तुम्हारा, तुम्हारे, तुम्हारी तुम में, तुम पर |
पुरुषवाचक सर्वनाम ‘वह’ (अन्य पुरुष)
कारक | एकवचन | बहुवचन |
कर्ता कर्म करण संप्रदान अपादान संबंध अधिकरण |
वह, उसने उसे, उसको उससे, उसके द्वारा उसको, उसके लिए, उसे उससे उसका, उसकी, उसके उसने, उस पर |
वे, उन्होंने, वे लोग, उन लोगों ने उन्हें, उनको उनसे, उनके द्वारा उनके, उन्हें, उनके लिए उनसे उनका, उनकी, उनके उनमें, उन पर |
निश्चयवाचक सर्वनाम ( यह )
कारक | एकवचन | बहुवचन |
कर्ता कर्म करण संप्रदान अपादान संबंध अधिकरण |
यह, इसने इसे, इसको इससे, इसके द्वारा इसे, इसके लिए, इसको इससे इसका, इसकी, इसके इनमें, इस पर |
ये, इन्होंने इन्हें, इनको इनसे, इनके द्वारा इन्हें, इनके लिए, इनको इनसे इनका, इनकी, इनके इनमें, इन पर |
अनिश्चयवाचक सर्वनाम ( कोई )
कारक | एकवचन | बहुवचन |
कर्ता कर्म करण संप्रदान अपादान संबंध |
कोई, किसी ने किसी को किसी से किसी के लिए, किसी को किसी से किसी का, किसी को, किसी के |
कोई, किन्हीं ने किन्हीं को किन्हीं से किन्हीं के लिए, किन्हीं को किन्हीं से किन्हीं का, किन्हीं की, किन्हीं के |
प्रश्नवाचक सर्वनाम ( कौन )
कारक | एकवचन | बहुवचन |
कर्ता कर्म करण संप्रदान अपादान संबंध अधिकरण |
कौन, किसने किसे, किसको किससे किसको, किसके लिए, किसे किससे किसका, किसकी, किसके किसमें, किस पर |
कौन, किन्हीं ने किन्हें, किनको, किनसे किनसे किनको,किनके लिए,किन्हें,किनसे किनसे किनका, किनकी, किनके किनमें, किन पर |
संबंधवाचक सर्वनाम (‘जो’)
कारक | एकवचन | बहुवचन |
कर्ता कर्म करण संप्रदान अपादान संबंध अधिकरण |
जो, जिसने जिसे, जिसको जिससे, जिसके द्वारा जिसे, जिसको, जिसके लिए जिससे जिसका, जिसकी, जिसके जिस पर, जिसमें |
जो, जिन्होंने जिन्हें, जिनको जिनसे, जिनके द्वारा जिन्हें, जिनको, जिनके लिए जिनसे जिनका, जिनकी, जिनके जिन पर, जिनमें |
बहुविकल्पी प्रश्न
1. ‘कुछ’ ‘कोई’ शब्द उदाहरण है
(i) निश्चयवाचक सर्वनाम के
(ii) अनिश्चयवाचक सर्वनाम के
(iii) पुरुषवाचक सर्वनाम के
(iv) संबंधवाचक सर्वनाम के
2. ‘सर्वनाम’ में सर्व का अर्थ है
(i) सर्वेश्वर
(ii) सबका
(iii) सर्वत्र
(iv) इनमें कोई नहीं
3. सर्वनाम शब्द के भेद हैं
(i) दो
(ii) चार
(iii) छह
(iv) आठ
4. देखो ‘कौन’ आया है? रेखांकित सर्वनाम का प्रकार बताइए।
(i) निश्चयवाचक
(ii) अनिश्चयवाचक
(iii) प्रश्नवाचक
(iv) संबंधवाचक
5. मोहन कुछ खो गया। वाक्य में रेखांकित सर्वनाम का प्रकार बताइए
(i) निश्चयवाचक
(ii) अनिश्चयवाचक
(iii) संबंधवाचक
(iv) पुरुषवाचक
6. इनमें अन्य पुरुष सर्वनाम कौन सा है?
(i) उसका
(ii) तुम्हारा
(iii) हमारा
(iv) हमें
7. इनमें उत्तम पुरुष सर्वनाम कौन सा है?
(i) आप
(ii) वह
(iii) हम
(iv) तुम
8. नेहा अपना काम स्वयं करती है।’ रेखांकित अंश का सर्वनाम भेद चुनिए।
(i) पुरुषवाचक
(ii) संबंधवाचक
(iii) निश्चयवाचक
(iv) निजवाचक
9. पुरुषवाचक सर्वनाम ‘तू’ शब्द है
(i) अन्य पुरुष
(ii) उत्तम पुरुष
(iii) मध्यम पुरुष
(iv) इनमें कोई नहीं
10. जहाँ’ शब्द है
(i) संबंधवाचक सर्वनाम
(ii) निश्चयवाचक सर्वनाम
(iii) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(iv) इनमें कोई नहीं
उत्तर-
1. (ii)
2. (ii)
3. (iii)
4. (ii)
5. (ii)
6. (i)
7. (iii)
8. (iii)
9. (iii)
10. (iv)
We hope the given CBSE Class 6 Hindi Grammar सर्वनाम will help you. If you have any query regarding CBSE Class 6 Hindi Grammar सर्वनाम, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.